सूफी एवम भक्ति आंदोलन

👉 . मुहम्मद गौरी के साथ कौन सूफी भारत आये थे ?
Ans . ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

👉 . जो लोग सूफी-संतों की शिष्यता ग्रहण करते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
Ans . मुरीद

👉 . सूफी जिन आश्रमो में निवास करते हैं उन्हें क्या कहते हैं ?
Ans . खानकाह

👉 . ख्वाजा बख्तियार काकी किसके समकालीन थे ?
Ans . इल्तुतमिश

👉 . हजरत निजामुद्दीन औलिया ये कहाँ के सूफी संत थे ?
Ans . भारत

👉 .सुल्तान ए हिन्द के नाम से कौन सूफी प्रसिद्ध हैं ?
Ans . ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती

👉 . ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का मकबरा कहाँ है ?
Ans . अजमेर

👉 . शेख सलीम चिश्ती सूफी संत किसके समकालीन थे ?
Ans . अकबर के

👉 . बहाउद्दीन जकरिया सूफी संत इनका संबंध कहाँ से है ?
Ans . मुल्तान से

👉 . सैयद मुहम्मद गेसूदराज कहाँ के प्रसिद्ध सूफी संत थे ?
Ans .गुलबर्गा ( कर्नाटक )

👉 . शेख शहाबुद्दीन सुहरावर्दी ये कहाँ के प्रसिद्ध सूफी संत थे ?
Ans . बांग्लादेश के ।

👉 . अब्दुल कादिर जिलानी विश्व प्रसिद्ध सूफी संत थे इनका मकबरा कहाँ है ?
Ans . बगदाद

👉 . शाह आलम बुखारी कहाँ के सूफी संत थे ?
Ans . गुजरात के

👉 . पदमावत नामक पुस्तक की रचना कौन सूफी संत ने किया था ?
Ans . मालिक मुहम्मद जायसी

👉 . शंकराचार्य सूफी संत कहाँ के थे ?
Ans . केरल का

👉 . अद्वैतवाद का सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
Ans . शंकराचार्य

👉 . रामानुज कहाँ के सूफी संत थे ?
Ans . दक्षिण भारत के

👉 . भक्ति आंदोलन को दक्षिण से उत्तर भारत लाने का श्रेय किसे जाता है ?
Ans . रामानंद को

👉 . हिंदी में उपदेश देने वाले वे प्रथम वैष्णव संत कौन थे ?
Ans . रामानंद

👉 . महाराष्ट्र में भक्ति आंदोलन के अग्रणी नेता कौन थे ?
Ans . नामदेव

👉 . रामचरितमानस की रचना किसने की थी ?
Ans . तुलसीदास

👉 . संत तुकाराम का सम्बन्ध कहाँ से हैं ?
Ans . महाराष्ट्र से

👉 . मीराबाई का संबंध कहाँ से है ?
Ans . राजस्थान से

👉 . पंजाब में भक्ति आंदोलन को सफल बनाने का श्रेय किसे जाता है ?
Ans . गुरु नानक को

👉 . ज्ञानेश्वर का संबंध कहाँ से है ?
Ans . महाराष्ट्र से

👉 . गीता को मराठी भाषा मे किसने रूपांतरित किया ?
Ans . ज्ञानेश्वर

👉 . सूरदास का संबंध कहाँ से था ?
Ans . आगरा से

👉 . सूरसागर किसका प्रसिद्ध ग्रंथ है ?
Ans . सूरदास का ।

👉 .
Ans .