सैय्यद वंश

👉 . तुगलक वंश का अंत किस प्रकार हुआ था ?
Ans . तैमूर लंग के आक्रमण से

👉 . तैमूरलंग ने भारत से लौटते समय अपना वायसराय किसे नियुक्त किया था ?
Ans . खिजर खा को ।

👉 . तुगलक वंश के किस शासक को हटाकर खिजर खा दिल्ली की गद्दी पर बैठा
Ans . महमूद तुगलक

👉 . खिजर खां ने दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा था ?
Ans . 1414 ई में

👉 . सैय्यद वंश की स्थापना किसने की थी ?
Ans . खिजर खां ने ।

👉 . खिजर खां ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
Ans . रैयत ए आला

👉 . खिजर खां ने अपने आप को किसका प्रतिनिधि बताया था ?
Ans . तैमूरलंग के लड़के शाहरुख का

👉 . सैय्यद वंश की राजधानी कहाँ थी ?
Ans . दिल्ली में

👉 . तैमूर लंग ने खिजर खां को कहाँ का शासक नियुक्त किया था ?
Ans . मुल्तान, लाहौर एवम दीपालपुर का ।

👉 . खिजर खां की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1421

👉 . खिजर खां की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन आसीन हुआ था ?
Ans . खिजर ख़ाँ का पुत्र मुबारक शाह

👉 . मुबारकशाह ने किस नये नगर का निर्माण करवाया था ?
Ans . मुबारकबाद

👉 . यहिया बिन अहमद सरहिंदी किसके दरबार मे आश्रय पाए थे ?
Ans . मुबारक शाह के

👉 . यहिया बिन अहमद सरहिंदी ने किस पुस्तक की रचना की थी ?
Ans . तारीख ए मुबारकशाही

👉 . मुबारक शाह की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1434 में

👉 . मुबारकशाह की मृत्यु कैसे हुई थी ?
Ans . हत्या के द्वारा ।

👉 . मुबारक शाह की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans . मुहम्मद शाह

👉 . मुहम्मद शाह कौन था ?
Ans . मुबारक शाह का भतीजा

👉 . मुहम्मद शाह ने कब से कब तक शासन किया था ?
Ans . 1434 से 1445 तक

👉 . मुहम्मद शाह की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans . अलाउद्दीन आलम शाह ।

👉 . सैय्यद वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . अलाउद्दीन आलम शाह

👉 . सैय्यदवंश की समाप्ति के बाद दिल्ली पर किस नए वंश का शासन स्थापित हुआ ?
Ans . लोदी वंश का

👉 . सैय्यद वंश ने दिल्ली पर कब से कब तक शासन किया था ?
Ans . 1414 से 1451 तक ।

👉 .
Ans .