बहमनी राज्य के बारे में सामान्य ज्ञान
बहमनी राज्य
👉 . बहमनी राज्य का उदय कब हुआ था ?
Ans . 1347 में
👉 . बहमनी राज्य की स्थापना किसने की थी ?
Ans . हसन गंगू ने
👉 . हसन गंगू ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
Ans . अलाउदीन बहमन शाह
👉 . तुगलक वंश के किस शासक के शासनकाल में बहमनी राज्य की स्थापना हुई थी ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . बहमन राज्य ने अपने राज्यो को कितने भागों में बांटा था ?
Ans . चार भागों में
👉 . बहमन राज्य के विभिन्न भागों को क्या कहा जाता है ?
Ans . तर्फ
👉 . बहमन शाह की मृत्यु कब हुई
Ans . 1358 में
👉 . बहमन शाह की मृत्यु के बाद गुलबर्गा की गद्दी पर कौन बैठा ?
Ans . मुहम्मद शाह प्रथम
👉 . बहमनी राज्य का सबसे प्रतापी शासक कौन था ?
Ans . फिरोजशाह
👉 . फिरोजाबाद की स्थापना किसने की थी ?
Ans . फिरोजशाह
👉 . किस शासक के शासनकाल में बहमनी राज्य की राजधानी गुलबर्गा से हटाकर बीदर ले जाया गया था ?
Ans . अहमदशाह के
👉 . अहमद शाह ने बीदर का नया नाम क्या रखा था ?
Ans . मुहम्मदाबाद
👉 . बहमनी राज्य का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . कलीमुल्लाह
👉 . आदिलशाही वंश की स्थापना किसने की थी
Ans . यूसुफ आदिलशाह
👉 . आदिलशाही वंश की स्थापना कब हुई थी ?
Ans .1489 में
👉 . आदिलशाही वंश का सबसे प्रतापी राजा कौन था ?
Ans . इब्राहिम आदिलशाह द्वितीय
👉 . प्रसिद्ध हिंदी कविता की पुस्तक किताब ए नौरस की रचना किसने की ?
Ans . इब्राहिम आदिलशाह द्वितीय
👉 . तारीख ए फरिस्ता की रचना किसके शासनकाल में हुई ?
Ans. इब्राहिम आदिलशाह द्वितीय
👉 . झंझरी मस्जिद एवम काली मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . इब्राहिम आदिलशाह द्वितीय ने
👉 . गोल गुम्बद मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . आदिलशाह ने
👉 . आदिलशाही वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . सिकंदर आदिलशाह
👉 . निजामशाही वंश की स्थापना किसने की ?
Ans .मालिक अहमद ने
👉 . निजामशाही वंश की स्थापना कब हुई ?
Ans . 1490
👉 . अहमदनगर की स्थापना किसने की
Ans . मालिक अहमद ने
👉 . अहमदनगर की स्थापना कब हुई थी ?
Ans .1494 में
👉 . मालिक अहमद ने किस नगर को अपनी राजधानी बनाई ?
Ans . अहमदनगर को
👉 . अहमदनगर शहर में स्थित बाग ए रौजा में किसका मकबरा है ?
Ans . अहमद निजामशाह
👉 . हुसैनाबाद नगर की स्थापना किसने की
Ans . हुसैन निजामशाह द्वितीय ने
👉 . इमादशाही वंश की स्थापना कब और किसने की थी ?
Ans . 1490 में फतेह उल्लाह इमादशाह
👉 . बरीदशाही वंश की स्थापना कब और किसने की थी ?
Ans . 1526 में अमीर अली बारिद ने
👉 . कुतुबशाही वंश की स्थापना कब और किसने की
Ans . 1512 में कुली कुतुबशाह
👉 . गोलकुंडा को किस मुगल शासक ने अपने साम्राज्य में मिला लिया था ?
Ans . औरंगजेब ने ।
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials