Class 10 science important questions

1). जीनों की किन्हीं चार विशेषताओं का उल्लेख करें ।
Ans. जीनों की निम्नलिखित चार विशेषताएं हैं -

a). ये आनुवांशिक पदार्थो की इकाइयाँ हैं जिनमे द्विगुणन की क्षमता होती है ।
b). ये शारीरिक लक्षणों एवम क्रियाओं से संबंद्ध होती है और वैसे लक्षणों अथवा वैसी क्रियाओं को प्रकट करने में सहायक होती है ।
c). ये पुनरयोजना की इकाइयाँ हैं और क्रासिंग-ओवर क्रिया में भाग ले सकती है ।
d). जीन उत्परिवर्तित होकर भिन्नताएँ उत्पन्न करती हैं । उत्परिवर्तन से जीन में संग्रहित सूचनाएं बदल जाती है ।



2). शरीर में रक्त को पहुंचाने के लिए हमारे शरीर को हृदय जैसी पंप की आवश्यकता क्यों पड़ती है ?

Ans. रक्त या रुधिर में तरल माध्यम होता है जिसे प्लाज्मा कहते है । इसी में रक्त कोशिकाएं डूबी रहती है । प्लाज्मा घुलित अवस्था मे पोषक पदार्थो , कॉर्बन डाईआक्साइड और नाइट्रोजन के उत्सर्जी पदार्थो का परिवहन करती है । लाल रक्त कोशिकाएं आक्सीजन का परिवहन करती है । रक्त बहुत से अन्य पदार्थ जैसे लवणों का भी परिवहन करता है । यही कारण है कि रक्त को पूरे शरीर मे भेजने के लिए हृदय जैसे पंप की आवश्यकता होती है ।