Ncert class 12 biology objective question chappter 4 in hindi | biology MCQ
Ncert class 12 biology objective question chappter 4 biology MCQ
ncert class 12 biology objective question : दोस्तों पिछले article में मैंने आप सभी को ncert class 12 biology chappter 3 objective question को बताया था , लेकिन आज के इस article मैं आपसभी को chappter 4 से जितने भी objective question बनते हैं उनसभी को मैं यह पर आपको बताऊंगा तो आप इस को शुरू से last तक जरुर से ध्यान दीजिये |
मुझे उम्मीद है की आप सब अछे से तैयारी करके अपने एग्जाम में अछे से अछे अंक ला सकते हैं तो चलिए देखते हैं ncert class 12 biology objective question chappter 4 in hindi अगर आपको यह पसंद आएगा तो अपने मित्रों के पास भी जरुर शेयर कीजियेगा -
मुझे उम्मीद है की आप सब अछे से तैयारी करके अपने एग्जाम में अछे से अछे अंक ला सकते हैं तो चलिए देखते हैं ncert class 12 biology objective question chappter 4 in hindi अगर आपको यह पसंद आएगा तो अपने मित्रों के पास भी जरुर शेयर कीजियेगा -
chappter - 4 जनन स्वास्थ्य
1). भारत में परिवार नियोजन कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?a). 1941 में
b). 1951 में
c). 1961 में
d). 1971 में
Ans. b). 1951 में
2). स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की जनसख्या कितनी थी ?
a). लगभग 30 करोड़
b). लगभग 35 करोड़
c). लगभग 45 करोड़
d). लगभग 50 करोड़
Ans. b). लगभग 35 करोड़
biology quiz questions and answers for class 12,biology mcq with answers pdf,mcqs questions for class 12 biology chapter wise,biology mcq for competitive exams,
a). 2 अरब
b). 3 अरब
c). 4 अरब
d). 6 अरब
Ans. a). 2 अरब
4). 2000 ई. में पूरे विश्व की जनसँख्या थी -
a). 2 अरब
b). 4 अरब
c). 6 अरब
d). 8 अरब
Ans. c). 6 अरब
5). संतानोत्पति-नियंत्रण के क्या उपाय है ?
a). प्राकृतिक विधियाँ
b). हार्मोनल विधियाँ
c). यांत्रिक विधियाँ
d). ये सभी
Ans. d). ये सभी
6). जनसँख्या अधिक होने से -
a). प्रतिव्यक्ति आय कम हो जाएगी
b). प्रतिव्यक्ति आय अधिक हो जायगी
c). जनसाधारण का स्वास्थ्य अच्छा हो जायगा
d). प्राकृतिक संपदाओं में वृद्धि होगी
Ans. a). प्रतिव्यक्ति आय कम हो जाएगी
7). इनमे से कौन यौन संचारित रोग है ?
a). एड्स
b). गोनोरिया
c). युरेथ्राइटीस
d). ये सभी
Ans. d). ये सभी
8). एमनियोंसेंटेसिस के द्वरा जाँच किया जाता है ?
a). भ्रूण का स्वास्थ्य
b). लिंग
c). आनुवांशिक संरचना
d). ये सभी
Ans. d). ये सभी
9). टेस्ट - ट्यूब बेबी प्रक्रिया में प्रारंभिक भ्रूण का स्थानांतरण किसमे कराया जाता है ?
a). फैलोपी नलिका में
b). गर्भाशय में
c). दोनों में
d). इनमे से किसी में नहीं
Ans. a). फैलोपी नलिका में
10). यौन संचारित रोगों की जाँच किसके द्वारा किया जाता है ?
a). DNA संकरण द्वारा
b). पोलिमेरेज चेन प्रतिक्रिया द्वारा
c). इलिसा द्वारा
d). ये सभी
Ans. d). ये सभी
11). निम्न में से कौन औषधि रहित आई यू डी है ?
a). सी यू
b). लिप्पेस
c). कॉपर टी
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. b). लिप्पेस
12). जनन एवम बाल स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम निम्न में से किस नाम से प्रसिद्ध है ?
a). RCH
b). FCH
c). SCH
d). HCH
Ans. a). RCH
multiple choice questions on biology,biology mcq for class 12,biology mcq questions for class 12,biology multiple choice questions with answers pdf,
a). जन्मजात
b). रोगजन्य
c). शारीरिक
d). उपरोक्त सभी
Ans. d). उपरोक्त सभी
14). जनसँख्या दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
a). 31 जुलाई
b). 21 जुलाई
c). 11 जुलाई
d). 11 अगस्त
Ans. b). 21 जुलाई
15). कॉपर टी का कार्य है ?
a). निषेचन रोकना
b). विदलन रोकना
c). गेस्टरूलेशन
d). उत्परिवर्तन रोकना
Ans. a). निषेचन रोकना
16). जनन स्वास्थ्य से तात्पर्य है ?
a). व्यवहारात्मक स्वास्थ्य
b). भावात्मक स्वास्थ्य
c). शारीरिक स्वास्थ्य
d). उपरोक्त सभी
Ans. d). उपरोक्त सभी
17). निम्न में से कौन सी तकनीक पुरषों से सम्बंधित है -
a). मुखिल गोली
b). ट्यूबेक्टोमी
c). वैसक्टोमी
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. c). वैसक्टोमी
18). प्रतिहजार व्यक्तियों में जन्म लेने वाली संख्या को कहते है ?
a). प्रजनन दर
b). लगभग जन्म दर
c). वृद्धि दर
d). गर्भधारण दर
Ans. b). लगभग जन्म दर
19). वर्तमान समय में भारत में गर्भनिरोध की सर्वाधिक मान्य विधि निम्न में से कौन सी है ?
a). डायफ्राम
b). अन्तः गर्भाशय युक्तिया
c). सर्वाइकल कैप
d). ट्यूबेक्टोमी
Ans. c). सर्वाइकल कैप
biology quiz questions and answers for class 12 in hindi,biology quiz questions and answers for class 12,biology questions and answers multiple choice,biology objective answer,
a). महिलाओं के लिए बंध्य्करण की शल्य विधि
b). महिलाओं के लिए मुखिय गर्भनिरोधक
c). महिलाओं के डायफ्राम
d). उपरोक्त सभी
Ans. b). महिलाओं के लिए मुखिय गर्भनिरोधक
21). मादा में मुखिय गर्भनिरोधक निम्न में से किसे रोकती है ?
a).निषेचन
b). रोपण
c). अण्डोत्सर्ग
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. c). अण्डोत्सर्ग
22). सगर्भता समापन कितने सप्ताह तक की अवधि का सुरक्षित माना जाता है ?
a). 30 सप्ताह
b). 25 सप्ताह
c). 20 सप्ताह
d). 12 सप्ताह
Ans. d). 12 सप्ताह
23). रोध विधि निम्न में से कौन सी है ?
a). डायफ्राम
b). निरोध
c). गर्भाशय ग्रीवा टोपी
d). उपरोक्त सभी
Ans. d). उपरोक्त सभी
24). विद्यालयों में यौन शिक्षा की पढाई क्यों जरुरी है ?
a). यौन संचारित रोगों एवम एड्स की जानकारी से
b). यौन सम्बन्धी गलत धारणाओं से छुटकारा पाने के लिए
c). सुरक्षित एवम स्वच्छ यौन क्रियाओं के लिए
d). उपरोक्त सभी
Ans. d). उपरोक्त सभी
25). अंडवाहिनी में सीधे युग्मक प्रवेश की तकनीक है ?
a). IVF
b). MTS
c). ET
d). POST
Ans. a). IVF
26). ओरल पिलो का अवयव निम्न में से कौन है ?
a). रिलेक्सिन
b). प्रोजेस्टोरेंन
c). ऑक्सीटोसिन
d). इनमे से कोई नहीं
Ans. b). प्रोजेस्टोरेंन
27). सेट्रल ड्रग इंस्टिट्यूट कहाँ है ?
a). लखनऊ
b). इलाहाबाद
c). दिल्ली
d). पुणे
Ans. a). लखनऊ
biology quiz questions and answers for class 12 pdf,biology mcq questions for class 12,biology quiz questions and answers for class 10,biology quiz questions and answers pdf,
a). कॉपर-7
b). कॉपर-टी
c). LNG - 20
d). मल्टीलोड
Ans. c). LNG - 20
29). कॉपर - टी से निकले वाले आयन होते है ?
a). एयू के
b). सीयू के
c). एफ ई के
d). एजी के
Ans. b). सीयू के
30). जनन स्वाथ्य को एक लक्ष्य के रूप में राष्ट्रीय स्तर जननात्मक स्वाथ्य समाज को प्राप्त करने की कार्य योजना बनाने वाला विश्व का पहला देश कौन है ?
a). अमेरिका
b). इंग्लैंड
c). भारत
d). रूस
Ans. c). भारत
अगर आपको किसे भी प्रकार का और भी जानकारी चाहिए तो कमेंट करके हमें जरुर बताइए मैं जरुर आपकी मदद करूँगा इस वेबसाइट पर आप बहुत सरे ncert का नोट देख सकते है ,तो आप जरुर इसको शेयर कीजिये और इस वेबसाइट पर हर दिन विजिट कीजिये आपको कुछ न कुछ जरुर इसपर मिलेगा
biology quiz questions and answers for class 12,biology mcq with answers pdf,mcqs questions for class 12 biology chapter wise,biology mcq for competitive exams,
multiple choice questions on biology,biology mcq for class 12,biology mcq questions for class 12,biology multiple choice questions with answers pdf,
biology quiz questions and answers for class 12 in hindi,biology quiz questions and answers for class 12,biology questions and answers multiple choice,biology objective answer,
biology quiz questions and answers for class 12 pdf,biology mcq questions for class 12,biology quiz questions and answers for class 10,biology quiz questions and answers pdf,
No comments
please write for other study materials