पल्लव वंश के बारे में सामान्य ज्ञान
पल्लव राजवंश
👉 . पल्लव राजवंश की स्थापना किसने की थी ?
Ans . सिंहविष्णु ने
👉 . इस वंश की राजधानी कहाँ थी ?
Ans . कांची
👉 . सिंहविष्णु का राजकवि कौन था ?
Ans . भारवि
👉 . महेन्द्रवर्मन के बाद पल्लववंश का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
Ans . नरसिंह वर्मन
👉 . चीनी यात्री ह्वेनसांग किस पल्लववंश के शासक के शासनकाल में पल्लव राज्य की यात्रा की थी ?
Ans . नरसिंह वर्मन प्रथम
👉 . महाबलीपुरम में धर्मराज रथ मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . नरसिंह वर्मन प्रथम ने
👉 . नरसिंह वर्मन प्रथम के बाद उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
Ans . उसका पुत्र महेंद्र वर्मन द्वितीय
👉 . महेंद्र वर्मन द्वितीय के बाद पल्लव वंश का शासक कौन हुआ ?
Ans . परमेश्वर वर्मन प्रथम
👉 . परमेश्वर वर्मन प्रथम के बाद पल्लव वंश का शासक कौन हुआ ?
Ans . नरसिंह वर्मन द्वितीय
👉 . नरसिंह वर्मन द्वितीय ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
Ans . राजसिंह , अगमप्रिय और शंकरभक्त
👉 . पल्लववंश के किस शासक ने काची में कैलाश मंदिर का निर्माण करवाया ?
Ans . नरसिंह वर्मन द्वितीय
👉 . महाबलीपुरम के सभी मंदिरों का निर्माण किसने करवाया ?
Ans . नरसिंह वर्मन द्वितीय
👉 . काची के मुक्तेश्वर मंदिर का निर्माण किसने करवाया ?
Ans . नंदी वर्मन द्वितीय ने
👉 . कंदरा शैली की भवन निर्माण कला को किसने प्रचलित किया था ?
Ans . महेंद्र वर्मन ने
👉 .
Ans
No comments
please write for other study materials