महमूद गजनी के बारे में सामान्य ज्ञान
महमूद गजनवी
👉 . गजनी कहाँ स्थित है ?
Ans . अफगानिस्तान में
👉 . गजनी राजवंश की स्थापना किसने की थी ?
Ans . अल्पतगिन
👉 . गजनी वंश की स्थापना कब हुई ?
Ans . 972 ई में
👉 . अलप्तगीन के बाद कौन शासन किया था ?
Ans . पिरितिगीन
👉 . किसके शासन काल मे भारत पर आक्रमण हुआ था ?
Ans . पिरितिगीन के शासन में
👉 . सुबुक्तगीन ने कब गजनी की गदी पर बैठ था
Ans . 977 ई में
👉 . सुबुक्तगीन कौन था ?
Ans . अलप्तगीन का दामाद
👉 . सुबुक्तगीन ने किसके विरुद्ध आक्रमण किया था ?
Ans . जयपाल के विरुद्ध
👉 . सुबुक्तगीन के बाद कौन उत्तराधिकारी हुआ ?
Ans . महमूद गजनवी
👉 . सुबुक्तगीन का पुत्र कौन था ?
Ans . महमूद गजनवी
👉 . महमूद गजनवी ने भारत पर कितने बार आक्रमण किया ?
Ans . 17 बार
👉 . सुल्तान की उपाधि धारण करने वाला पहला तुर्क शासक कौन था ?
Ans . महमूद गजनवी
👉 . गजनवी ने सोमनाथ के मंदिर पर कब आक्रमण किया ?
Ans . 1025 में
👉 . सोमनाथ का मंदिर कहाँ है ?
Ans . काठियावाड़ जिले में
👉 . महमूद गजनवी का भारत पर आक्रमण का वास्तविक उद्देश्य क्या था ?
Ans . धन की प्राप्ति
👉 . मूर्तिभजंक किस शासक को कहा गया ?
Ans . महमूद गजनवी
👉 . महमूद गजनवी का दरबारी कवि कौन था ?
Ans . अलबेरुनी और फिरदौसी ।
👉 . शाहनामा नामक पुस्तक की रचना किसने की थी ?
Ans. फिरदौसी
No comments
please write for other study materials