गुर्जर-प्रतिहार-राजवंश

👉 . हर्षवर्धन की मृत्यु के पश्चात कन्नौज पर अधिकार करने के लिए किन राजवंशों के बीच संघर्ष हुआ था

Ans . प्रतिहार, पाल एवं राष्ट्रकूट  के बीच ।

👉 . गुर्जर प्रतिहार राजवंश की स्थापना किसने की थी ?
Ans . नागभट्ट प्रथम ने

👉 . प्रतिहार राजवंश के उदय कहाँ हुआ था ?
Ans . मंदौर (जोधपुर)

👉 . गुर्जर प्रतिहार राजवंश की कितनी शाखाएँ थीं ?
Ans . दो शाखाये उज्जैन एवम कन्नौज

👉 . प्रतिहार राजवंश के प्रसिद्ध शासक कौन कौन हुए ?
Ans . वत्सराज , नागभट्ट द्वितीय, मिहिरभोज ।

👉 . प्रतिहार राजवंश के सर्वाधिक प्रतापी एवम महान शासक कौन हुआ ?
Ans . मिहिर भोज ।

👉 . मिहिर भोज ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई ?
Ans . कन्नौज में

👉 . प्रतिहार राजवंश के किस शासक के शासनकाल में बगदाद निवासी अलमसुदी गुजरात आया था ?
Ans . महिपाल

👉 . प्रतिहार राजवंश के किस शासक के शासनकाल में राष्ट्रकूट नरेश इंद्रा तृतीय ने कन्नौज नगर को उजाड़ दिया था ?
Ans . महिपाल

👉 . किस शासक के मृत्यु के बाद इस वंश का अंत हो गया
Ans . महिपाल