मानव शरीर के बारे में सामान्य ज्ञान
Ans . 8
👉 . मनुष्य का हृदय 1 मिनट में कितनी बार धड़कता है ?
Ans . 72 बार
👉 . स्वस्थ मनुष्य का श्वसन दर क्या है ?
Ans . 16 से 18 बार
👉 . मस्तिष्क का वजन कितना होता है ?
Ans . 1400 ग्राम
👉 . सबसे बड़ी हड्डी का नाम क्या है ?
Ans . फिमर
👉 . सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या है ?
Ans . स्टेपिज
👉 . सबसे मजबूत हड्डी कौन है ?
Ans . जबड़े की हड्डी
👉 . शरीर का सबसे कठोर तत्व का क्या नाम है ?
Ans . एनामिन
👉 . मनुष्य के सौंदर्य का अध्ययन क्या कहलाता है ?
Ans . कोलोलाजी
👉 . सामान्य मनुष्य का रक्तचाप कितना होता है ?
Ans . 180/80 मिमि
👉 . शरीर मे रक्त परिभ्रमण में कितना समय लगता है ?
Ans . 23 सेकंड
👉 . रक्त की मात्रा शरीर के कितना प्रतिशत होता है ?
Ans . 7%
👉 . मानव रक्त का PH मान क्या होता है ?
Ans . 7.4
👉 . रक्त को कौन शुद्ध करता है ?
Ans . किडनी
👉 . लाल रक्त का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans . अस्थिमज्जा में
👉 . लाल रक्त कण का जीवन काल कितना होता है ?
Ans . 20 से 120 दिन
👉 . श्वेत रक्त कण का जीवन काल कितना होता है ?
Ans . 2 से 4 दिन
👉 . ल्यूकोसाइट किसे कहा जाता है ?
Ans. श्वेत रक्त कण को
👉 . एरिथ्रोसाइट किसे कहा जाता है ?
Ans . लाल रक्त कण को
👉 . शरीर का ताप नियंत्रक कौन है ?
Ans . हाइपोथैलमस ग्रंथि
👉 . सर्वदाता रक्त समूह कौन है ?
Ans . O
👉 . सर्वग्राही रक्त समूह कौन है ?
Ans . AB
👉 . ब्लड बैंक किसे कहते हैं ?
Ans . प्लीहा (स्पलीन )
👉 . भोजन का पाचन कहाँ से प्रारंभ होता है ?
Ans . मुख से
👉 . पचे हुए भोजन का अवशोषण कहाँ होता है ?
Ans . छोटी आंत में
👉 . पित कहाँ स्रावित होता है ?
Ans . यकृत द्वारा
👉 . शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का क्या नाम है ?
Ans . यकृत
👉 . मनुष्य में कितनी पसलियां पायी जाती है ?
Ans . 12 जोड़ी
👉 . लार में कौन सा एंजाइम पाया जाता है ?
Ans . टायलिन
👉 . मनुष्य में कितने गुणसूत्र होता है ?
Ans . 46
👉 . शरीर की सबसे बड़ी कोशिका कौन है ?
Ans . तांत्रिक तंत्र
👉 . शरीर मे अमीनो अम्ल की संख्या कितनी है ?
Ans .20
👉 . मूत्र दुर्गन्ध कैसे देता है ?
Ans . यूरिया के कारण
👉 . विटामिन ए कहाँ संचित रहता है ?
Ans . यकृत में
👉 . टिबिया नामक हड्डी कहा पायी जाती है ?
Ans . पैर में
👉 . शरीर मे ऊतकों का निर्माण कहाँ होता है ?
Ans. प्रोटीन से
No comments
please write for other study materials