शेरशाह सूरी के बारे में सामान्य ज्ञान
शेरशाह शूरी
👉 . सूर वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans .शेरशाह शूरी
👉 . सूर वंश की स्थापना कब हुई थी ?
Ans . 1540 में
👉 . शेरशाह शूरी का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
Ans . दिल्ली में
👉 . शेरशाह सूरी का संबंध किस देश से था ?
Ans . अफगानिस्तान से
👉 . शेरशाह का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans . बजवाड़ा नामक स्थान पर
👉 . शेरशाह का जन्म कब हुआ था ?
Ans . 1472 में
👉 . शेरशाह का बचपन का नाम क्या था ?
Ans . फरीद खां
👉 . शेरशाह के पिता का नाम क्या था ?
Ans . हसन खां
👉 . शेरशाह के पिता हसन खां कहाँ का जमींदार था ?
Ans . जौनपुर का
👉 . शेरशाह बिहार के किस सुल्तान के यहां नौकरी करता था ?
Ans . मुहम्मद शाह नुहानी
👉 . शेरशाह को शेर खां की उपाधि किसने दी थी ?
Ans . मुहम्मद शाह नुहानी ने
👉 . शेर खां राज्यभिषेक के बाद कौन सी उपाधि धारण की थी ?
Ans . शेरशाह
👉 . रोहतासगढ़ किले का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . शेरशाह के शासनकाल में पैदावार का लगभग कितना हिसा कर के रूप में लिया जाता था ?
Ans . 1/3 भाग
👉 . शेरशाह ने किसप्रकार के सिक्के चलवाये थे ?
Ans . सोने , चांदी एवम तांबे के
👉 . देश के सारी जमीन का सर्वेक्षण किसने करवाया था ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . शेरशाह ने भूमि मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया था ?
Ans . सिकंदरी गज एवम सन की डंडी
👉 . कबूलियत एवम पट्टा की प्रथा किसने चालू की थी ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . किस शासक ने भारत की सबसे लंबी सड़क का निर्माण करवाया था ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . शेरशाह ने लंबी सड़क का नाम क्या दिया था ?
Ans . सड़क-ए-आजम
👉 . सड़क ए आजम को अब किस नाम से जाना जाता है ?
Ans . ग्रैंड ट्रंक रोड
👉 . डाक प्रथा किसने चलाई थी ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . शेरशाह का वित्त मंत्री कौन था ?
Ans . राजा टोडरमल
👉 . उस दिवान का नाम क्या था जो शेरशाह एवम अकबर दोनों के दरबार मे था ?
Ans . राजा टोडरमल
👉 . पाटलिपुत्र का नाम पटना कब रखा गया था ?
Ans . 1541 में
👉 . पाटलिपुत्र को पुनः पटना के नाम से स्थापित किसने किया था ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . दिल्ली में पुरानी किला का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . शेरशाह ने
👉 . किस इमारत को तोड़वाकर दिल्ली में पुरानी किला का निर्माण किया गया था ?
Ans . दिन पनाह
👉 . शेरशाह की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1545 ई में
👉 . शेरशाह की मृत्यु कैसे हुई थी ?
Ans . कालिंजर में बारूद की ढेर में आग लगने से
👉 . शेरशाह का मकबरा कहाँ है ?
Ans . सासाराम में
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials