1). एक रूबी पत्थर जयपुर में 1600 रुपये में खरीदा गया । रूबी पत्थर के साथ अंगूठी बनाने पर 2400 रुपये व्यय किये गए । मुम्बई में उसे 7800 रुपये बिक्री के लिए विज्ञापित किया गया । यदि 10% की छूट दी गयी हो , तो अर्जित % लाभ है-

A). 55%

B). 68.5%

C). 75.5%

D). 80%


2). कोई मूलधन राशि 2 वर्ष के लिए चक्रविधि व्याज पर 20% वार्षिक दर से उधार दी गयी जबकि व्याज प्रतिवर्ष संयोजित होता है । यदि उस राशि पर चक्रविधि ब्याज प्रति छह माही संयोजित होता , तो 2410 रु. अधिक प्राप्त होते उस मूलधन को ज्ञात कीजिये ।

A). 120000

B). 150000

C). 20000

D). 100000


3). B जितना कार्य एक दिन में करता है, A उसकी तुलना में आधा ज्यादा कर सकता है । तदनुसार, यदि B अकेला कोई कार्य 18 दिनों में कर सकता हो, तो वो दोनों मिलकर उस कार्य को कितने दिनों में कर सकते हैं ? 

A). 51/5 दिन

B). 56/5 दिन

C). 26/5 दिन

D). 36/5 दिन