Subscribe Us

Breaking News

मुग़ल वंश के बारे में सामान्य ज्ञान

मुग़ल वंश 

👉 . मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?

Ans . बाबर

👉 . बाबर का पूरा नाम क्या था ?
Ans . जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर

👉 . बाबर का जन्म कब हुआ था ?
Ans . 14 फरवरी 1483

👉 . बाबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans . फरगना में

👉 . बाबर का संबंध किस वंश से था ?
Ans . चांगताई वंश

👉 . बाबर के पिता का नाम क्या था ?
Ans . उमर शेख मिर्जा

👉 . बाबर के माता का नाम क्या था ?
Ans . कुतलाग निगार खानम

👉 .बाबर फरगना का शासक कब बना ?
Ans . 1494 में

👉 . भारत पर आक्रमण करने के लिए किसने निमंत्रण भेजा था ?
Ans . दौलत खाँ

👉 . दौलत खाँ के अतिरिक्त बाबर को और कौन निमंत्रण भेजा था ?
Ans . राणा सांगा

👉 . भारत मे मुगल वंश की स्थापना कब हुई थी ?
Ans . 1526 में

👉 . बाबर ने किसे हराकर मुगल वंश की नींव डाली थी ?
Ans . इब्राहिम लोदी को

👉 . पानीपत की पहली लड़ाई कब हुई थी ?
Ans . 1526 में

👉 . पानीपत की पहली लड़ाई किसके किसके बीच हुआ था ?
Ans . बाबर एवम इब्राहिम लोदी के बीच

👉 . पानीपत की लड़ाई में किसकी जीत हुई थी ?
Ans . बाबर की

👉 . पानीपत की लड़ाई में बाबर ने किस युद्ध नीति को अपनाया था ?
Ans . तुलगाम युद्ध नीति को

👉 . पानीपत की लड़ाई में बाबर के साथ दो प्रसिद्ध निशानेबाज कौन थे ?
Ans . उस्ताद अली एवम मुस्तफा

👉 . भारत मे सबसे पहले बारूद का प्रयोग किसने किया था ?
Ans . बाबर ने

👉 . बाबर का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
Ans .दिल्ली में

👉 . खानवा का युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1527 में

👉 . खानवा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans . राणा सांगा एवम बाबर के बीच

👉 . खानवा के युद्ध मे किसकी विजयी हुए थी ?
Ans . बाबर की

👉 . राणा सांगा के विरुद्ध किसने जिहाद का नारा दिया था ?
Ans . बाबर ने

👉 . खानवा युद्ध को जीतने के बाद बाबर ने कौन सी उपाधि धारण की थी ?
Ans . गाजी

👉 . चंदेरी का युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1528 में

👉 . चंदेरी का युद्ध किसके किसके बीच हुआ था ?
Ans . बाबर एवं मेदिनी राय के बिच

👉 . चंदेरी के युद्ध मे किसकी विजयी हुए थी ?
Ans . बाबर की

👉 . घाघरा का युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1529 में

👉 . घाघरा का युद्ध किसके किसके बीच मे हुआ था ?
Ans . बंगाल की संयुक्त सेना एवम बाबर के बीच

👉 . घाघरा का युद्ध मे किसकी विजय हुई थी ?
Ans . बाबर की

👉 . बाबर की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1530 में

👉 . बाबर के शव को कहां दफनाया गया है ?
Ans . काबुल में

👉 . बाबरनामा की रचना किसने की थी ?
Ans . बाबर ने

👉 . बाबरनामा का विषयवस्तु क्या है ?
Ans. बाबर की आत्मकथा

👉 . बाबर के आदेश पर अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . मीर बकी ने

👉 . बाबरनामा किस भाषा मे लिखी गयी पुस्तक है ?
Ans . तुर्क भाषा मे

👉 . बाबरनामा को फ़ारसी भाषा मे किसने अनुवाद किया था ?
Ans . अब्दुल रहीम खानखाना

👉 . आगरे का आरामबाग का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . बाबर ने

👉 .
Ans .

No comments

please write for other study materials