हुमायूँ के बारे में सामान्य ज्ञान
हुमायूँ
👉 . बाबर की मृत्यु के बाद मुगल वंश का उत्तराधिकारी कौन हुआ ?
Ans .हुमायूँ
👉 . हुमायूँ का राज्याभिषेक कब हुआ था ?
Ans . 1530 में
👉 . हुमायूँ का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था ?
Ans . आगरा में
👉 . हुमायूँ का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans . नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ
👉 . हुमायूँ का जन्म कब हुआ था ?
Ans . 1508 में
👉 . हुमायूँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans . काबुल में
👉 . हुमायूँ के पिता का नाम क्या था ?
Ans . बाबर
👉 . हुमायूँ के माता का नाम क्या था ?
Ans . माहम अनगा
👉 . हुमायूँ के अतिरिक्त बाबर के और कितने पुत्र थे ?
Ans .3 ( कामरान, अस्करी और हिन्दाल )
👉 . हुमायूँ ने कालिंजर पर आक्रमण कब किया था ?
Ans . 1532 में
👉 . दौहरिया कक युद्ध कब हुआ है ?
Ans . 1532 में
👉 . कालिंजर का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans . हुमायूँ और महमूद लोदी के बीच ।
👉 . चुनार के किले पर घेरा किसने किया था ?
Ans . हुमायूँ ने
👉 . चुनार के किले पर घेरा कब डाला गया था ?
Ans . 1532 में
👉 . जब चुनार के किले की घेरा बंदी की गई थी तब उस किले में कौन था ?
Ans . शेर खां
👉 . दिल्ली में दीन पनाह नामक विशाल नामक दुर्ग का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . हुमायूँ ने
👉 . चौसा का युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1539 ई
👉 . चौसा का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans . हुमायूँ तथा शेर खां ( शेरशाह )
👉 . कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1540 में
👉 . कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans . हुमायूँ और शेरशाह के बीच
👉 . कन्नौज या बिलग्राम का युद्ध मे कौन विजय हुआ था ?
Ans . शेरशाह के बीच
👉 . किस युद्ध के बाद आगरा और दिल्ली पर शेर खां का अधिकार हो गया ?
Ans . कन्नौज या बिलग्राम के युद्ध के बाद
👉 . हुमायूँ ने अपना निर्वासित जीवन कहाँ बिताया ?
Ans . सिंध में
👉 . हुमायूँ ने कब से कब तक निर्वासित जीवन व्यतीत किया ?
Ans . 1540 से 1554 तक
👉 . हुमायूँ का विवाह कब हुआ था ?
Ans . 1541 में
👉 . हुमायूँ का विवाह किसके साथ हुआ था ?
Ans . हमीदा बानो से
👉 . हुमायूँ को दोबारा दिल्ली पर अधिकार कब प्राप्त हुआ था ?
Ans . 1555 ई में
👉 . हुमायूँ की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1556 में
👉 . हुमायूँ की मृत्यु किस प्रकार हुई थी ?
Ans . पुस्तकालय से घिरने से
👉 . किस भवन में पुस्तकालय था ?
Ans . दिन पनाह
👉 . हुमायूँ के समय मुगलो का प्रबल विरोधी कौन था ?
Ans . अफगान सरदार
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials