कुतुबुदीन ऐबक के बारे में सामान्य ज्ञान
कुतुबुदीन ऐबक के बारे में
👉 . कुतुबुदीन ऐबक कौन था ?
Ans .मुहम्मद गौरी का गुलाम
👉 . मुहम्मद गौरी ने अपना साम्राज्य किसे सौंप दिया था ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक ने
👉 . गुलाम वंश की स्थापना किसने की थी ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक ने
👉 . गुलाम वंश की स्थापना कब हुई थी ?
Ans . 1206 में
👉 . कुतुबुदीन ऐबक किस जाती का था ?
Ans . तुर्क जाती का
👉 . कुतुबुदीन ऐबक ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी ?
Ans . लाहौर में |
👉 . कुतुबुदीन ऐबक ने कौन कौन सी उपाधि धारण की थी ?
Ans . मलिक एवम सिपहसालार
👉 . किस शासक को लाख बख्श कहा जाता है ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक को
👉 . दिल्ली के कुतुबमीनार की नीव किस शासक ने रखी थी ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक ने
👉 . कुतुबुदीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई थी ?
Ans . चौगान खेलते समय
👉 . कुतुबुदीन ऐबक की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1210 में
👉 . कुतुबुदीन ऐबक के बाद कौन गदी पर बैठा था ?
Ans . आरामशाह
👉 . आरामशाह किसका पुत्र था ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक का
👉 . आरामशाह कितने दिनों तक गदी पर बैठा था ?
Ans . 8 महिना
👉 . अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक ने
👉 . दिल्ली में कुवत-उल-इस्लाम नमक मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . कुतुबुदीन ऐबक ने |
👉 . लाख बख्श का क्या अर्थ होता है ?
Ans . लाखो का दाता
👉 . आरामशाह की हत्या किसने की थी ?
Ans. इल्तुतमिश ने
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials