खिलजी वंश के बारे में सामान्य ज्ञान
खिलजी वंश के बारे में
👉 . गुलाम वंश की समाप्ति के बाद भारत में किस वंश की स्थापना हुई थी ?
Ans . खिलजी वंश की |
👉 . खिलजी वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans . जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
👉 . खिलजी वंश की स्थापना कब हुई थी ?
Ans . 1290 में
👉 . जलालुद्दीन फिरोज खिलजी कौन था ?
Ans . गुलाम वंश के शासनकाल में जलालुद्दीन फिरोज खिलजी सेनापति था |
👉 . किसका वध करके जलालुद्दीन फिरोज खिलजी दिल्ली की गद्दी पर बैठा था ?
Ans . समसुद्दीन कैमूर्स
👉 . कौन शासक अपराधियों को सजा के बदले उपदेश देता था ?
Ans . जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
👉 . खिलजी वंश के शासक किस जाती के थे ?
Ans . तुर्क जाती के
👉 . खिलजी वंश ने कब तक कब शासन किया था ?
Ans . 1290 से 1320 तक
👉 . खिलजी वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . नासिरुद्दीन खुसरवशाह खिलजी
👉 . अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1316 में
👉 . अलाउदीन खिलजी ने अपना राजधानी कहाँ बनाई थी ?
Ans . दिल्ली के निकट सीरी में |
👉 . किसके शासनकाल में दिल्ली के निकट base नविन मुसलमानों का कल्तेआम हुआ था ?
Ans . अलाउद्दीन खिलजी
👉 . दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने अपने आप को मुल्लाओं के प्रभाव से दूर रखा ?
Ans . अलाउद्दीन खिलजी
👉 . किस मुस्लिम शासक ने अपने शासनकाल में मूल्य नियंत्रण प्रणाली को सख्ती से लागु किया था ?
Ans . अलाउद्दीन खिलजी ने
👉 . स्थायी शासक को संगठित करने वाला पहला शासक कौन था ?
Ans . अलाउद्दीन खिलजी
👉 . अलाउद्दीन ने चितौड़ का नाम बदलकर क्या रखा था ?
Ans . खिजराबाद
👉 . जलालुद्दीन की हत्या किसने की ?
Ans . अलाउद्दीन के इशारे पर
👉 . जलालुद्दीन की हत्या कब हुई थी ?
Ans . 1296 में
👉 . अलाउद्दीन कौन था ?
Ans . जलालुद्दीन फिरोज खिलजी का भतीजा और दामाद
👉 . जलालुद्दीन की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans . अलाउद्दीन खिलजी
👉 . अलाउद्दीन खिलजी सिहांसन पर कब बैठा था ?
Ans . 1296 में
👉 . दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने शासनकाल में गुप्तचर सेवा काफी सुदृढ़ थी ?
Ans . अलाउद्दीन खिलजी
👉 . अलाउद्दीन खिलजी ने गुजरात विजय के लिए किसे भेजा था ?
Ans . अलूग खां अवन नुसरत खां को
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials