तुगलक वंश के बारे सामान्य ज्ञान
तुगलक वंश के बारे में
👉 . तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
Ans . गयासुद्दीन तुगलक
👉 . तुगलक वंश के स्थापना कब हुई थी ?
Ans . 1320
👉 . गयासुद्दीन तुगलक के शासनकाल में मंगोल ने कितनी बार आक्रमण किया था ?
Ans . 29 बार
👉 . तुगलकाबाद की नींव किसने रखी थी ?
Ans . गयासुद्दीन तुगलक ने
👉 . गयासुद्दीन तुगलक लगान के रूप में उपज का कितना भाग लेता था ?
Ans . 1/10 से 1/12 भाग तक
👉 . किस शासक की मृत्यु लकड़ी के घर गिरने से हुई थी ?
Ans . गयासुद्दीन तुगलक की
👉 . गयासुद्दीन तुगलक की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1325 में
👉 . गयासुद्दीन तुगलक के बाद उत्तराधिकारी कौन था ?
Ans .महम्मद जूना खां
👉 . महम्मद जूना खां कौन था ?
Ans . गयासुद्दीन का पुत्र
👉 . महम्मद जूना खां किस नाम से दिल्ली की गद्दी पर बैठा था ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक कब दिल्ली की गद्दी पर बैठा था ?
Ans . 1325
👉 . तुगलक वंश के किस शासक के शासन काल मे भयंकर आकाल पड़ा था ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विकास के लिए किस विभाग की स्थापना की थी ?
Ans . दिवान ए कोही
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहाँ ले गया था ?
Ans . देवगिरि
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक ने देवगिरि का नाम क्या रखा था ?
Ans . दौलताबाद
👉 . दौलताबाद से फिर हटाकर अपनी राजधानी कहाँ ले गया था ?
Ans . दिल्ली
👉 . तुगलक वंश के किस शासक ने सांकेतिक मुद्रा का प्रचलन किया था ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . अफ्रीकी यात्री इब्नबतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
Ans. मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . इब्नबतूता को अपना राजदूत बनाकर किसने चीन भेजा था ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . सनकी बादशाह किसे कहा जाता था ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक को
👉 . किसके शासनकाल में दक्कन में बहमनी-राज्य की स्थापना हुई थी ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कब हुई ?
Ans . 1351 में
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक की मृत्यु कैसे हुई थी ?
Ans . बीमार होने के कारण
👉 . मुहम्मद बिन तुगलक के मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans . फिरोजशाह तुगलक
👉 . फिरोजशाह तुगलक दिल्ली की गद्दी पर कब बैठा था ?
Ans . 1351 में
👉 . फिरोजशाह तुगलक कौन था ?
Ans . मुहम्मद बिन तुगलक का चचेरा भाई
👉 . फिरोजशाह तुगलक ने कौन कौन से प्रमुख नगरों की स्थापना की थी ?
Ans . हिसार, फिरोजाबाद, जौनपुर, फ़िरोजपुरी, फतेहाबाद ।
👉 . सर्वप्रथम ब्राह्मणों पर जजिया कर किसने लगाया था ?
Ans . फिरोजशाह तुगलक ने
👉 . फिरोजशाह तुगलक ने दिल्ली में किस दुर्ग का निर्माण करवाया था ?
Ans . फिरोजशाह कोटला
👉 . फिरोजशाह तुगलक ने कौन सी प्रसिद्ध नहर बनवाई थी ?
Ans . यमुना नहर
👉 . दिल्ली सल्तनत के इतिहास में किस शासक ने अपने आप को खलीफा का नायब घोसित किया था ?
Ans . फिरोजशाह तुगलक
👉 . मध्यकालीन इतिहास में पहला कल्याणकारी शासक किसे कहा जाता है ?
Ans . फिरोजशाह तुगलक को
👉 . फिरोजशाह तुगलक की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1388 में
👉 . फिरोजशाह तुगलक की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा ?
Ans . तुगलकशाह
👉 . तुगलकशाह के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans . अबुबक्र
👉 . अबुबक्र के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans. शाहजादा मुहम्मद
👉 . शाहजादा मुहम्मद किस उपाधि के साथ दिल्ली की गद्दी पर बैठा ?
Ans . नासिरुद्दीन मुहम्मद शाह
👉 . नासिरुद्दीन मुहम्मद की मृत्यु के बाद दिल्ली की गद्दी पर कौन बैठा था ?
Ans . नासिरुद्दीन मुहम्मद का पुत्र हुमायूँ
👉 .तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . नासिरुद्दीन महमूद शाह
👉 . किसके मृत्यु के बाद तुगलक वंश का अंत हो गया ?
Ans . नासिरुद्दीन महमूद शाह के
👉 . तुगलक वंश का अंत कब हुआ ?
Ans . 1412
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials