जैन धर्म के बारे में सामान्य ज्ञान
जैन धर्म
👉 . जैन धर्म मे कितने तीर्थकर हुए
Ans . 24
👉 . जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर का क्या नाम था ?
Ans .ऋषभदेव
👉 . जैन धर्म के 23वा तीर्थकर का क्या नाम है ?
Ans . पाश्र्वनाथ
👉 . जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर या प्रवर्तक कौन थे ?
Ans . महावीर
👉 . जैन धर्म मे निर्ग्रन्थ किसे कहा गया है?
Ans . जैन महात्माओ को
👉 . ऋषभदेव का जन्म कहाँ हुआ ?
Ans . अयोध्या के सूर्यवंश
👉 . पाश्र्वनाथ का जन्म कहा हुआ था ?
Ans . काशी में
👉 . पाश्र्वनाथ किसका पुत्र थे ?
Ans . राजा अश्वसेन के
👉 . जैन धर्म के प्रमुख सिद्धान्तों की स्थापना किसने की
Ans . पाश्र्वनाथ ने
👉 . महावीर का जन्म कब हुआ था ?
Ans . 540 ईसवी पूर्व
👉 . महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans .कुंडग्राम में
👉 . महावीर के माता का नाम क्या था ?
Ans . त्रिशला
👉 . महावीर के पिता का नाम क्या था ?
Ans . सिद्धार्थ
👉 . महावीर किस वर्ण एवम जाती के थे ?
Ans .क्षत्रिय एवम ज्ञातत्रक
👉 . महावीर के बचपन का नाम क्या था ?
Ans . वर्द्धमान
👉 . महावीर के पुत्री का नाम क्या था ?
Ans .प्रियदर्शना
👉 . महावीर के पुत्री का शादी किसके साथ हुआ था ?
Ans . जमाली के साथ
👉 . कितने वर्ष के तपस्या के बाद महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ ?
Ans . 12 वर्ष
👉 . किस स्थान पर महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ ?
Ans . ऋजुपालिक नदी पर
👉 . भगवान महावीर को किस पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई ?
Ans . शाल के वृक्ष के नीचे
👉 . कितने वर्ष की अवस्था मे महावीर को ज्ञान प्राप्त हुआ
Ans . 42 वर्ष
👉 . ज्ञान प्राप्ति के बाद महावीर ने सर्वप्रथम उपदेश किस स्थान पर दिया ?
Ans . राजगृह
👉 . जैन धर्म मे सबसे अधिक महत्व किस सिद्धांत को दिया गया
Ans . अहिँसा को
👉 . महावीर का मृत्यु कब हुई ?
Ans . 468 ईसवी पूर्व
👉 . जैन धर्म कितने सम्प्रदायों में विभक्त है ?
Ans . दो – श्वेताम्बर एवम दिगम्बर
👉 . जैन धर्म मे युद्ध एवम कृषि दोनों वर्जित है क्यों
Ans .क्योकि दोनों में जीवों की हत्या है
👉 .जैन धर्म मुख्य रूप से किस वर्ग में अधिक मान्य हुआ
Ans . व्यापारी वर्ग में
👉 . महावीर ने अपना पहला उपदेश किस भाषा मे दिया ?
Ans . पाली में
👉 . कर्नाटक में जैन धर्म के प्रचार का श्रेय किसे जाता है ?
Ans . चंद्रगुप्त मौर्य
👉 . कलिंग ( उड़ीसा ) में जैन धर्म का प्रचार का श्रेय किसे जाता है ?
Ans . कलिंग नरेश खारवेल को
👉 . जैन धर्म के ग्रंथ किस भाषा मे लिखी गयी है ?
Ans . अर्द्धमागधी भाषा मे
👉 . जैनियों ने धर्मोपदेश के लिए किस भाषा को अपनाया ?
Ans . प्राकृत
👉 . आजीवक पंथ का संस्थापक कौन था ?
Ans . गोशल
No comments
please write for other study materials