मगध साम्राज्य के बारे में
मगध साम्राज्य
👉 . लगभग 600 इ प. में उत्तर भारत में कितने महत्वपूर्ण राज्य थे और उसे क्या कहा जाता था ?
Ans . 16 राज्य और उसे महाजन पद कहा जाता था |
👉 . लगभग 600 इ प. में उत्तर भारत में कितने महत्वपूर्ण राज्य शक्तिशाली थे ?
Ans . 4 ( मगध, कौशल वत्स और अवन्ती
👉 . आधुनिक बिहार का कौन सा क्षेत्र मगध साम्राज्य का भाग था ?
Ans . पटना और गया जिला कुछ हिस्सा बॉक्सर का
👉 . लिछवी राज्य की राजधानी कहां थी ?
Ans . वैशाली
👉 . काशी जनपद की राजधानी कहां थी ?
Ans . वाराणसी
👉 . आज के पूर्वी उत्तर प्रदेश में कौन सा जनपद था ?
Ans . कौशल
👉 . कौशल जनपद की राजधानी कहां थी ?
Ans . श्रावस्ती
👉 . शाक्यों का कपिलवस्तु गणराज्य किस जनपद में शामिल था ?
Ans . कौशल में
👉 . कपिलवस्तु का गणराज्य की दो राजधानियां कौन कौन सी थी ?
Ans . कपिलवस्तु और लुम्बनी
👉 . वत्स जनपद की राजधानी कहां थी ?
Ans .कौशांबी
👉 . अवंती राज्य की दो राजधानियां कौन कौन थी ?
Ans . उज्जैन तथा महिष्मति
👉 . जरासंध किसका पुत्र था ?
Ans . बृहद्रथ का
👉 .बिंबिसार मगध की गद्दी पर कब बैठा ?
Ans . 544 इसवी पूर्व में
👉 . मगध राज्य का सबसे प्रतापी राजा कौन था ?
Ans . बिम्बिसार
👉 . बिम्बिसार की राजधानी कहां थी ?
Ans . गिरिब्रज
👉 . बिम्बिसार का संबंध किस वंश से था ?
Ans . हर्यक वंश
👉 . बिम्बिसार ने अंग राज्य के किस महत्वपूर्ण बंदरगाह को जीता था ?
Ans . चंपा बंदरगाह को
👉 . बिम्बिसार किस धर्म को मानता था ?
Ans . बौद्ध धर्म को
👉 . बिम्बिसार की मृत्यु किस प्रकार हुई थी ?
Ans . उसका पुत्र के द्वारा हत्या करने पर
👉 . बिम्बिसार की मृत्यु के बाद मगध राज्य की गाड़ी पर कौन बैठा ?
Ans . अजातशत्रु
👉 . अजातशत्रु का उपनाम क्या था ?
Ans . कुनिक
👉 . अजातशत्रु का विवाह किसके साथ हुआ था ?
Ans . वज्रा के साथ
👉 . वज्रा कहाँ की थी ?
Ans . कौशल की थी
👉 . वज्रा किसकी पुत्री थी ?
Ans . प्रसेनजीत की
👉 . अजातशत्रु किस धर्म का अनुयायी था ?
Ans . जैन धर्म का
👉 . किसके शासन काल में पहला बौद्ध संगीति हुआ ?
Ans . अजातशत्रु के शासन में |
👉 . अजातशत्रु ने कब से कब तक शासन किया था ?
Ans . 492 से 460 इसवी पूर्व तक
👉 . भारतीय इतिहास में पितृहन्ता के रूप में किसे जाना जाता है ?
Ans . अजातशत्रु को
👉 . अजातशत्रु की मृत्यु के बाद मगध की गाड़ी पर कौन बैठा ?
Ans . उदयभद्र
👉 . उदयभद्र किसका पुत्र था ?
Ans . अजातशत्रु का
👉 . उदयभद्र ने कब से कब तक मगध की गाड़ी पर बैठा ?
Ans . 460 से 444 इसवी पूर्व तक
👉 . किसके शासन काल में मगध की राजधानी पाटलिपुत्र बनाई गयी थी ?
Ans . उदयभद्र के शासनकाल में
👉 . हर्यक वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . नागदशक
👉 . नागदशक कौन था ?
Ans . उदयभद्र का तीसरा पुत्र |
👉 . हर्यक वंश की समाप्ति के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?
Ans . शिशुनागवंश
👉 . शिशुनागवंश का संस्थापक कौन था ?
Ans . शिशुनाग |
👉 . शिशुनाग के बाद मगध की गाड़ी पर कौन बैठा था ?
Ans . कालाशोक
👉 . किसके शासन काल में बौद्धों की दूसरी संगीति हुई ?
Ans . कालाशोक के शासन में
👉 . दूसरी बौद्ध संगीति कहाँ हुई थी ?
Ans . वैशाली में
👉 . शिशुनाग वंश का नतिम शासक कौन था ?
Ans . नन्दिवर्धन
👉 . शिशुनाग की समाप्ति के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?
Ans . नन्द वंश का
👉 . नन्द वंश की स्थापना किसने की थी ?
Ans . महापद्मनंद
👉 . नन्द वंश का अंतिम शासक कौन था ?
Ans . धनानंद
👉 . जब सिकंदर महँ ने आक्रमण किया तब मगध की गाड़ी पर कौन बैठा था
Ans . धनानंद
No comments
please write for other study materials