शाहजहाँ के बारे में सामान्य ज्ञान
शाहजहाँ के बारे
👉 . जहाँगीर की मृत्यु के बाद राज्य का उतराधिकारी कौन हुआ ?
Ans . शाहजहाँ
Ans . शाहजहाँ
👉 . शाहजहाँ का वास्तविक नाम क्या था ?
Ans . खुर्रम
👉 . शाहजहाँ की माता का नाम क्या था ?
Ans . जगत गोसाई
👉 . शाहजहाँ का जन्म कहाँ हुआ था ?
Ans . 1592
👉 . शाहजहाँ की शादी कब हुई थी ?
Ans . 1612
👉 . शाहजहाँ की शादी किसके साथ हुई थी ?
Ans . अरजुमंद बानो बेगम
👉 . मुमताज बेगम किसका नाम है ?
Ans . अरजुमंद बानो बेगम
👉 . अरजुमंद बानो बेगम किसकी पुत्री थी ?
Ans . आसफ खां की
👉 . शाहजहाँ ने अपनी पत्नी को किस उपाधि से सम्मानित किया था ?
Ans . मलिका-ए-जमानी
👉 . शाहजहाँ का राज्याभिषेक कब हुआ था ?
Ans . 1628
👉 . शाहजहाँ ने महावत खां को कौन सी उपाधि प्रदान की ?
Ans . खानखाना की |
Ans . खानखाना की |
👉 . नूरजहाँ ने जहाँगीर की मृत्यु के बाद अपने जीवन के बाकी समय कहाँ गुजारे ?
Ans . लाहौर में |
👉 . शाहजहाँ नूरजहाँ को सालाना कितने रूपये पेंशन दिया करता दिया था ?
Ans . दो लाख रूपये |
Ans . दो लाख रूपये |
👉 . मुग़ल सम्राटो में 'निर्माताओं का राजकुमार' किसे कहा जाता है ?
Ans . शाहजहाँ
👉 . शाहजहाँ ने किस नगर को बसाकर उसे अपनी राजधानी बनाई ?
Ans . शाहजहानाबाद को
👉 . मुमताजमहल की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1631
👉 . मुमताजमहल के शव को कहाँ दफनाया गया ?
Ans . आगरा में
👉 . आगरा में ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था ?
Ans . शाहजहाँ
👉 . किस मुग़ल शासक ने दिल्ली की जामा मस्जिद का निर्माण करवाया था ?
Ans . शाहजहाँ ने
👉 . किस मुग़ल शासक ने दिल्ली में लाल किले का निर्माण करवाया था ?
Ans . शाहजहाँ ने
👉 . लाहौर का शालीमार बाग किस शासक ने बनवाया था ?
Ans . शाहजहाँ ने |
👉 . मयूर सिंहासन में जो विश्व का सबसे कीमती हिरा लगा था , उसका नाम क्या था ?
Ans . कोहिनूर
👉 . किस शासक के शासनकाल को मुग़ल का स्वर्णयुग कहा जाता है ?
Ans . शाहजहाँ के |
👉 . किस शाहजादा ने शाहजहाँ को कैद कर लिया था ?
Ans . औरंगजेब ने
👉 . शाहजहाँ को कैद कर कहाँ रखा गया था ?
Ans . आगरा के किले में |
Ans . आगरा के किले में |
👉 . शाहजहाँ की मृत्यु कब हुई थी ?
Ans . 1666
👉 . शाहजहाँ को कहाँ दफनाया गया ?
Ans . आगरे के ताजमहल में
👉 .
Ans .
No comments
please write for other study materials