मुहम्मद गौरी के बारे में सामान्य ज्ञान
मुहम्मद गौरी
👉 . मुहम्मद गौरी कौन था ?
Ans . गौर राज्य का शासक
👉 . गौर राज्य किसके अधीन था ?
Ans . गजनी
👉 . भारत मे तुर्क राज्य की स्थापना किसने की थी ?
Ans . मुहम्मद गौरी
👉 . मुहम्मद गौरी किस वंश का शासक था ?
Ans . शंसबानी वंश का
👉 . मुहम्मद गौरी ने भारत पर आक्रमण कब किया था ?
Ans . 1175 में
👉 . मुहम्मद गौरी ने भारत पर कहा आक्रमण किया था ?
Ans . मुल्तान
👉 . मुहम्मद गौरी ने भारत पर दूसरा आक्रमण कब किया ?
Ans . 1178 में
👉 . मुहम्मद गौरी ने द्वितीय आक्रमण किसके विरुद्ध किया था ?
Ans . भीम द्वितीय के विरुद्ध
👉 . तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ ?
Ans . 1191
👉 . तराइन का प्रथम युद्ध किसके बीच हुआ
Ans . पृथ्वी राज चौहान और मुहम्मद गौरी के बीच
👉 . तराइन के युद्ध मे किसकी जीत हुई थी ?
Ans . पृथ्वी राज चौहान की
👉 . तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1192 में
👉 . तराइन का द्वितीय युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans . पृथ्वी राज चौहान एवम मुहम्मद गौरी के बीच
👉 . तराइन की द्वितीय युद्ध मे किसकी जीत हुई थी ?
Ans . मुहम्मद गौरी का
👉 . चंदवार का युद्ध कब हुआ था ?
Ans . 1194
👉 . चंदवार का युद्ध किसके बीच हुआ था ?
Ans . मुहम्मद गौरी एवम जयचंद के बीच
👉 . चंदवार के युद्ध मे किसकी जीत हुई थी ?
Ans . महम्मद गौरी की
👉 . मुहम्मद गौरी का अंतिम आक्रमण कब हुआ था ?
Ans 1205 में
No comments
please write for other study materials