आदि मानव काल
दोस्तों इस पोस्ट में मैंने आदि मानव काल से जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्न हैं उनसभी को मैंने बताया है |
1). मनुष्य इस धरती पर कब से है ?
Ans. दस लाख वर्ष पूर्व से ।
Ans. दस लाख वर्ष पूर्व से ।
2). ज्ञानी मानव का प्रवेश इस धरती पर कब हुआ ?
Ans. लगभग तीस हजार वर्ष पूर्व ।
3). मनुष्य की सभ्यता का प्रारंभिक काल किस युग को माना जाता है ?
Ans. पाषाण यूग ।
4). पूर्व पाषाण युग मे लोगो को भोजन किस प्रकार प्राप्त होता था ?
Ans. शिकार के द्वारा ।
5). खाद्य संग्राहक के रूप में कौन सा काल जाना जाता है ?
Ans. पूर्व पाषाण काल।
6). पूर्व पाषाण काल मे मनुष्य कहाँ रहते थे ?
Ans.गुफाओं में एवम घने वृक्षों के नीचे ।
7). आग किस काल की देन है ?
Ans. पूर्व पाषाण काल की ।
8). आदि मानव ने सबसे पहले क्या सीख ?
Ans.आग जलाना ।
9). आदि मानव ने सर्वप्रथम किस पशु को पालतू बनाया ?
Ans. कुत्ता को ।
10). आदि मानव की सबसे महत्वपूर्ण खोज क्या थी ?
Ans. पहिया ।
11). महाराष्ट्र के बोरी नामक स्थान पर मिले अवशेष किस काल के हैं ?
Ans. पूर्व पाषाण काल
12). पूर्व पाषाण काल मे उपयोग में आने वाले बर्तन किस चीज के होते थे ?
Ans. क्वॉर्टजाइट
13). मध्यपाषाण काल मे प्रयुक्त होने वाले बर्तन को क्या कहा जाता है ?
Ans. मिक्रोलिथ
14). मध्यपाषाण काल मे प्रयुक्त होने वाले बर्तन किस चीज के होते थे ?
Ans. जेस्पर, एगेट एवम चर्ट ।
15). मनुष्य ने किसी एक स्थान पर स्थायी रूप से निवास करना किस युग से सीखा ?
Ans. नवीन पाषाण युग से ।
16). वस्त्र बुनने की कला किस युग मे शुरू हुई ?
Ans. नवीन पाषाण युग मे ।
17). नवीन पाषाण युग मे किस प्रकार के औजार उपयोग में आते थे ?
Ans. पत्थर की कुल्हड़िया एवम हँसिया ।
18). कृषि का आविष्कार एवम चाक का आविष्कार किस युग मे हुआ ?
Ans. नवीन पाषाण युग मे ।
19). भारत के किस भाग में कृषि कार्य का पहला साक्ष्य मिलता है ?
Ans. सिंध और बलूचिस्तान की सीमा पर
20). फसल काटने के औजार किस काल मे बनाये गए ?
Ans. नव पाषाण काल मे ।
21). सर्वप्रथम किस धातु की खोज हुई ?
Ans. तांबा
22). भारत के किस भाग से तांबा या कांसे की कुल्हाड़ियां मिली हैं ?
Ans. ब्रह्मगिरि
23). सर्वप्रथम किस धातु की खोज हुई ?
Ans. तांबा
24). तांबा की खोज के बाद किस धातु की खोज हुई ?
Ans. कांसा
25). धातु युग मे स्त्रियां किस धातु की आभूषण पहनती थी ?
Ans. कांसा
26). धातु युग मे मनुष्य का मुख्य पेशा क्या था ?
Ans. खेती
27). भारत की प्राचीन भाषाएँ कौन सी है ?
Ans. पाली, संस्कृत एवम प्राकृत
28). संसार का प्राचीन इतिहास किस भाषाओं में लिखा गया है ?
Ans. शास्त्रीय भाषाओं में ।
29). प्राचीन यूरोप में पुस्तके किन भाषाओं में लिखी जाती थी ?
Ans. यूनानी तथा लैटिन भाषा मे ।
30). प्राचीन पश्चिमी एशिया की पुस्तकें किस भाषा मे लिखी जाती थी ?
Ans. अरबी तथा हिब्रू
31). प्राचीन चीन की पुस्तके किन भाषाओं में लिखी जाती थी ?
Ans. शास्त्रीय चीनी भाषा मे ।
32). प्राचीन काल के अवशेषों का संग्रह एवम अध्यन किस विभाग द्वारा किया जाता था ?
Ans. पुरातत्व विभाग द्वारा
33). प्राचीन काल मे पत्थर या धातु के पात्रों पर जो लेख खोदे जाते थे उसे क्या कहा जाता है ?
Ans. शिलालेख या अभिलेख
34). किसके शासन काल मे शिलाओं तथा स्तम्भो पर भारत के सभी राज्य में लेख खुदवाये गए थे ?
Ans. सम्राट अशोक
35). शासक खारवेल के शासन काल का इतिहास जानने का एकमात्र स्रोत क्या है ?
Ans. हाथी गुम्फा का अभिलेख
36). भारत पर ईरानियों की अधिकार की पुष्टि ईरान के किस अभिलेख से होती है ?
Ans. दारायुष अभिलेख
37). पश्चिम एशिया के किस अभिलेख से प्राचीन भारत के इतिहास की जानकारी मिलती है ?
Ans. बोगचकोइ अभिलेख ।
No comments
please write for other study materials