प्रश्न :- धमनी और शिरा में अंतर लिखे |
धमनी और शिरा में अंतर-
धमनी
1). धमनी की दीवार मोटी होती है |
2). धमनी ह्रदय से रक्त लेकर शरीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाते हैं |
3). इनमे वाल्व नहीं होता है |
शिरा
1). शिरा की दीवार पतली होती है |
2). यह शरीर के विभिन्न अंगो से रक्त लेकर ह्रदय में पहुंचाते है |
3). इनमे वाल्व होता है |
इन्हें भी देखें -