श्वास लेना और श्वसन में अंतर लिखे
श्वास लेना
1). यह एक भौतिक प्रक्रिया है |
2). यह श्वसन तंत्र में होती है |
3). कोई उर्जा मुक्त नहीं होती है |
श्वसन
1). यह एक जैव रासायनिक क्रिया है |
2). यह कोशिका के माइटोकाड्रिया में होती है |
3). उर्जा मुक्त होती है |
👉इन्हें भी देखे :-
श्वसन और प्रकाश संश्लेषण में अंतर लिखे
रुधिर और लसिका में अंतर लिखे
आक्सिजनित रुधिर और विआक्सिजनित रुधिर में अंतर लिखे |